सैकड़ों मरीजों ने उठाया निःशुल्क कैम्प का लाभः डा. अवनीश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर स्थित यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आर्थों सर्जन डा. अवनीश सिंह ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क जाँच किया गया। वहीं बीएमडी जांच, यूरिक एसिड, शुगर, सीआरपी, ईएसआर, बीपी आदि का निःशुल्क जांच भी किया गया। सैकड़ों मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर डा. सिंह ने बताया कि कई मरीजों के पास पैसों की कमी होने की वजह से महंगी जांच करवाने में असमर्थ होते हैं जिस कारण उनको सही इलाज नहीं मिलता है और वे गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इस तरह के निःशुल्क शिविर खासकर उन लोगों के लिये ही उपयोगी होते हैं। निःशुक्ल जांच के साथ उचित सलाह एवं दवा से मरीज जल्द ही स्वस्थ हो जाते हैं। डा. अवनीश ने शिविर में उपस्थित सभी मरीजों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. हेमंत तिवारी फिजियोथिरेपिस्ट, अभिषेक, चंदन, पवन, अरुण, अलीम, सिस्टर आकांक्षा, वर्षा, नीतू, सदाम, अंकित अभिषेक पुष्कर, विवेक, दीपांकर, पीआरओ त्रिभुवन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
No comments