शिवपुर रेलवे ट्रेक पर मिला शव जिले के ईंट व्यवसायी का | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
परिजनों ने कहा काफी दिनों से अवसाद से ग्रसित था धर्मेंद्र
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के जरासी गांव निवासी युवा ईंट भट्ठा व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह मिंटू की वाराणसी के शिवपुर में रेलवे ट्रैक पर हुई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।गांव सहित क्षेत्र के लोगों में मिलनसार मिंटू के ट्रेन से हुर्इं कटकर मौत पर सहसा किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। हर कोई कारण जानने को उत्सुक रहा। जरासी गांव निवासी मिंटू सिंह वाराणसी के टैगोर टाउन स्थित आवास पर रहते थे। वहीं से अपने व्यवसाय की देखभाल करते थे। परिवार वालों का कहना है कि वे इधर काफी दिनों से अवसाद में थे। सोमवार को सुबह वह आवास पर पहुंचे और बैग रखकर निकल गए। रात में वह शिवपुर रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए। अज्ञात शव बरामद कर जीआरपी शिवपुर दूसरे दिन शिनाख्त कर पाई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व शुभेक्षुओ में कोहराम मच गया। जो जहां था वहीं से वाराणसी के लिए चल दिया।
No comments