फेरी करने वाले को पीटकर किया घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के मूर्तजाबाद निवासी अकबर अली पुत्र स्व जुमाद्दीन जो गांव गांव घूम कर कपड़े की फेरी कर रहा था। आरोप है कि किसी बात को लेकर गांव मुरारा चौहान बस्ती के पास सुबाष यादव पुत्र जगई यादव, कपूर पुत्र रामजीत यादव, राजेन्द्र सरोज पुत्र गुदरी व संजय यादव पुत्र दशरथ आदि लोगो ने उसे लाठी डंडे व लात घुसों से बुरी तरह मार पीटकर घायल कर दिया। पीडि़त अकबर अली के शरीर पर जख्म के कई निशान साफ दिखाई दे रहे है। मारने वाले भी मूर्तजाबाद के ही निवासी हैं। इन लोगों के खिलाफ थाना केराकत में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
No comments