नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय नगर के सदरगंज पस्चिमी मछलीशहर मार्ग पर स्थित संतोष क्लीनिक एंड पारु ल क्लीनिक द्वारा रविवार को को सुबह 8 बजे से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में दर्जनों डाक्टरों द्वारा लोगों ने अपनी अपनी बीमारियों की मुफ्त जांच कराकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर संचालको द्वारा जांचोपरान्त मुफ्त मे दवाओं को भी वितरित किया गया। इस शिविर में डॉ.अनिल मौर्य पारु ल डायग्नोस्टिक सेन्टर, डॉ. प्रियंका सिंह चौहान शिवाय न्यूरो हास्पिटल, डॉ.मिथिलेश मौर्य (हार्ट एंव शूगर रोग विशेषज्ञ), डॉ.एसके मौर्य बीएमएस (नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. अखिलेश सिंह कुशवाहा हड्डी रोग विशेषज्ञ आरजे हास्पिटल के डाक्टरों द्वारा लगभग 500 की संख्या में तहसील परिक्षेत्र से आये हुए मरीजों की जांच की गई।
No comments