प्राथमिक विद्यालय में नहीं हुआ विद्युतीकरण,लगा गंदगी का अंबार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों का नवीनीकरण एवं साफ सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही जा रही है। पर विकासखंड सुजानगंज के घाटमपुर ग्राम सभा मंे स्थित प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर की स्थिति कुछ अलग बयां हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार 1969,1970 दशक के दरमियान घास फूस के बने चप्परो एवं मिट्टी से बने घरों में इस विद्यालय का शुभारंभ किया गया था। जिसकी बिल्डिंग का निर्माण कार्य सन 1992, 93 के तहत निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। सरकार द्वारा कहा जाता रहा है कि सभी विद्यालय सुविधायुक्त होंगे। पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी पर इस प्राथमिक विद्यालय में लगभग 69 वर्ष बीतने पर भी विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ है। प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप ने बताया इस विद्यालय में लगभग सभी नवीनीकरण का कार्य हुआ है पर विद्युतीकरण ना होने से पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी जिसके कारण यहां के शौचालय एवं बाथरूमो कि साफ-सफाई सही ढंग से नहीं हो पाती है जिससे यहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। इन सब की जानकारी हमने अपने उच्चाधिकारियों को लीखित एवं मौखिक रूप से कई बार दिया है पर शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक विद्युतीकरण के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस संदर्भ में एबीएसए अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि विद्यालय से विद्युत पोल की दूरी 500 मीटर के करीब है। जिससे विद्युतीकरण होने में देरी हो रही है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है तथा जल्द ही विद्युतीकरण का कार्य करा लिया जाएगा।
No comments