सोयाबीन से पनीर उत्पादन का बीडीओ ने किया शुभारंभ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। विकासखंड मछलीशहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी में शिवम एसएचजी द्वारा सोयाबीन से पनीर उत्पादन का शुभारंभ बीडीओ मछलीशहर अस्मिता सेन ने फीता काटकर किया। इसके लिए स्वयं सहायता महिला समूह की महिलाओं द्वारा हरियाणा से मशीन मंगाई गई है। जिससे पनीर उत्पाद तैयार कर बाजारों में भेजा जाएगा। करौंदी गांव में खंड विकास अधिकारी मछलीशहर अस्मिता सेन ने शुभारंभ करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बधाई दी। साथ ही महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बीडीओ ने महिलाओं को हर संभव मदद का भी आ·ाासन दिया है। उन्होंने उपस्थित अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी विनोद सहाय, बीएमएम व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
No comments