चौकी प्रभारी को दी गई विदाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। स्थानीय चौकी प्रभारी गोंविन्द देव मिश्रा के हुए स्थानांतरण पर रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उनका स्थानंतरण स्थानीय चौकी से जौनपुर सर्विलांस सेल में हुआ है। वहीं बरसठी से पधारे सुनील यादव मुफ्तीगंज के नये चौकी प्रभारी का पदभार संभाला जिनका भी स्वागत हुआ। विदाई व स्वागत समारोह दोनों साथ साथ हुआ। चौकी प्रभारी अपने तीन महीने के कार्य काल में क्षेत्र के लोगो का दिल जीतकर प्रसन्न मुद्रा में विदा होते दिखे। विदाई के समय उन्होंने बड़े सहज भाव से जाने अनजाने में कोई भी किस्म की त्रुटि के लिए जुटे ग्राम प्रधानों व क्षेत्रवासियों से क्षमा प्रार्थी की बात कहकर सभी लोगो का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि समय बड़ा बलवान है। कुछ इच्छाएं अंदर ही रह गई वे चौकी पर एक इन्वर्टर अपने चहेतों को समर्पित कर गए। इन्ही तीन महीनों के कार्यकाल में उन्होंने एक मंदिर की स्थापना भी करवाई। वे बड़े ही मिलनसार व समझा बुझाकर सबको दिल से जोड़ कर रखते थे। इस अवसर पर अनन्त कुमार, प्रधान मुफ्तीगंज दिलीप मोदनवाल,अभय राज प्रजापति, शीतला अग्रहरि,बीरेंद्र प्रधान,ई·ार प्रधान, शिव कुमार साहू ,एवं पुलिस स्टाफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments