यूबीआई शाखा प्रबंधक पर मनमानी व बदसुलूकी का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष ने लगाई आरोपों की झड़ी
खेतासराय,जौनपुर। मानीकला यूबीआई के शाखा प्रबन्धक पर खाताधारकों के साथ बदसुलूकी और प्रताड़ति करने का आरोप प्रधान संघ के सोंधी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष ने लगाया है। उनका कहना है कि ग्राहकों को केवाईसी के नाम पर परेशान करने के साथ ही उन्हें भगा दिया जाता है। ईद के सीजन में भी पर्दानशींय महिलाओं को पैसा माँगने पर बैरंग लौटा दिया जाता है। उनकी मनमानी से सभी आजिज है। मालूम हो कि यह शाखा मुस्लिम बाहुल्य गांव में है, ज़्यादातर लोग इस गांव के बाशिंदे खाड़ी देश मंे रहते है। अभी हाल ही में नए शाखा प्रबंधक शैलेंद्र गुप्ता की पोस्टिंग हुई है। बरंगी गांव निवासी शाहगंज सोंधी ब्लॉक के प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ गयासुद्दीन समेत कई ग्राहकों ने लिखित आरोप मीडिया से लगाया कि शाखा मैनेजर का आचरण ग्राहकों को प्रति ठीक नही है, गयासुद्दीन का आरोप है कि मैनेजर की तानाशाही से खाताधारक आजिज है। कारण पूछने पर अपमानित करने के साथ ही बदसुलूकी की जाती है। पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़ी पर्दानशीं महिलाओं को पैसा न देकर ब्राांच से भगा दिया जाता है। रोजा और ईद का उन्हें तनिक सा ध्यान नहीं है। प्रबन्धक की मनमानी से हर कोई त्रस्त है। उन्होंने जिलाधिकारी और रीजनल हेड का ध्यान आकृष्ट कराया है। आरोप के बाबत शाखा प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नही हो सका।
No comments