नूतन सरस्वती विद्यालय के शिक्षक जनार्दन सिंह की विदाई समारोह संपन्न | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। अमर नगर स्थित नूतन सरस्वती विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जनार्दन रामनरेश सिंह की सेवासंपूर्ति पर भव्य सत्कार समारोह विद्यालय में आयोजित किया गया। समारोह में उनके साथ ही उनकी पत्नी रीता सिंह का भी शाल,श्री फल और पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया। समारोह में विद्यालय की प्रिंसिपल पुष्पा राजेश पांडे,प्रतिभा पांडे,गीता पाठक, वरिष्ठ शिक्षक गिरीश चंद्र पांडे, माया शंभूनाथ पाठक,सरला अनिल जगताप,मंजीत कौर,सुरेंद्र मिश्रा, पूर्व प्रिंसिपल शिक्षाविद् राधेश्याम सिंह,समाजसेवी हीरेंद्र नाथ सिंह, क्षत्रिय सेवा संस्था मुम्बई के अध्यक्ष के. आर. सिंह , पूर्व प्रिंसिपल एवं शिक्षक नेता डी.आर.सिंह,शिक्षक नेता राजेश सिंह,प्रिंसिपल राम अनुज सिंह, प्रिंसिपल आनंदी स्वरूप राय ,धनंजय सिंह,प्रविण सिंह,प्रो.विजय टी.सिंह,वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी तपेंदर सिंह,अभिनेष बेचन सिंह, अजय सिंह,ओमकार सिंह, ,बी.पी.सिंह ,अरूण सिंह , अखिलेश सिंह समाजसेवियों में अरविंद सिंह,अशोक अमर बहादुर सिंह ,अभय प्रताप सिंह तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों में ए.पी.सिंह, एस .पी .सिंह,आई पी सिंह, श्याम सुंदर सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह , आदि उपस्थित थे ।समारोह के पश्चात गुरू प्रसाद होटल में स्नेह भोजन का लोगो ने आस्वाद लिया।गौरतलब हो कि श्री जनार्दन सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि उच्च शिक्षित है उनके पुत्र अभिषेक सिंह तकनीकी शिक्षा के अंतिम वर्ष में है और दो पुत्रियों में दोनों एमबीए हैं।पूरा परिवार शिक्षा जगत में अपना विशेष स्थान रखता है।उनके बड़े भाई पूर्व प्रधानाध्यापक कंचन सिंह ने इन्हीं की तरह शिक्षा जगत के लिए बहुत काम किया है।इस समय संदीप कंचन सिंह अपने परिवार की ही तरह एक आदर्श शिक्षक के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।उच्च शिक्षित सिंह परिवार बहुत ही विनम्र हैं सभी के सुख दुख में साथ खड़ा रहता है।
No comments