विधान परिषद चुनाव में काशी की धरती पर चला कपसेठी घराने का जादू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी। विधान परिषद के चुनाव में वाराणसी सीट से कपसेठी घराने कहे जाने वाले बाहुबली नेता से विख्यात पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के परिवार का दबदबा साबित कर दिया कि जनता के दिल पर किस तरह से यह परिवार राज करता है जिस सीट से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के सांसद हैं उस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बृजेश सिंह की धर्मपत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने भाजपा सपा के प्रत्याशियों की डिपाजिट जप्त करवाने में सफल रही पूरे उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट कहीं जाने वाली वाराणसी चंदौली भदोही विधान परिषद की सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक कर अन्नपूर्णा सिंह ने विधान परिषद चुनाव के मैदान में अपने प्रतिद्वंद्वियों की डिपाजिट जब करा कर ऐतिहासिक जीत तकरीबन 4000 मतों से कर यह पूर्वांचल में संदेश दिया है कि बृजेश सिंह परिवार को पूर्वांचल के लोग खासकर वाराणसी चंदौली भदोही के अस्थानिक नागरिक कितना चाहते हैं कितना इस परिवार को प्यार करते हैं इस चुनाव ने यह साबित किया है आज चुनाव नतीजा आने के बाद पूरे पूर्वांचल के चट्टी चौराहे गांव मोहल्लों में यही चर्चा है की कपसेठी हाउस यानी बृजेश सिंह का किस तरह से जनता के ऊपर जादू चला है वैसे तो इस परिवार में भारतीय जनता पार्टी के पार्टी से 2022 के चुनाव में कड़ी टक्कर देते हुए 15000 के भारी मारजिंग से सैयद राजा के सीट से बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह ने चुनाव जीतकर परचम लहराया उसी तरह बनारस में उनके छोटे भतीजे डॉ सुजीत सिंह का भी लोगों के दिलों पर जादू चढ़कर बोलता है इसका नतीजा पिछले ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में देखने को मिला और उनके लड़ाए हुए सभी ब्लाक प्रमुख विजई होकर आए । मुंबई के पत्रकार राजहंस सिंह के अनुसार – इसे कहते हैं जनता के दिलों पर राज करना, जो आज कपसेठी हाउस यानी बृजेश सिंह घराने ने किया है।
No comments