ताइक्वांडों में डालिम्स सनबीम स्कूल की छात्रा समृद्धि ने फिर जीता गोल्ड | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। रुकावटें आती है सफलता की राहों में, ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है, जो हार नहीं मानता... यह पंक्तियां जिले की बेटी समृद्धि साहू पर बिल्कुल सटीक बैठती है। डालिम्स सनबीम स्कूल जौनपुर की 12वीं की छात्रा समृद्धि ने एक बार फिर ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल, परिवार और अपने जनपद का नाम रोशन किया है। नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में समृद्धि ने राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में गोल्ड मेडल जीता है। इस खुशी के मौके पर विद्यालय परिवार ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। स्कूल के प्रेसिडेंट व मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान एवं स्कूल की डायरेक्टर जारिया मैम, प्रिंसिपल अल्का गुप्ता ने समृद्ध को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments