ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नौआदांडी के निकट रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर शुक्रवार को देर शाम एक सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में पलट जाने से चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम जयपालपुर निवासी बृजलाल मौर्या पुत्र सुखीलाल उम्र लगभग 45 वर्ष सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री से ट्रैक्टर ट्राली पर सरिया लादकर शुक्रवार को देर शाम इटहरा की तरफ जा रहा था कि रायबरेली-जौनपुर हाइवे बाईपास पर ग्राम नौआ डांडी के निकट अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक बृजलाल मौर्या गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस बृजलाल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँची जहाँ चिकित्सकों ने बृजलाल को मृत घोषित कर दिया। बृजलाल की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुँची मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मृत बृजलाल के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
No comments