कीट नाशक दवा खाने से महिला अचेत, रेफर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। रसूलपुर ओझाइनिया मौर्या ब्रादर्स भट्ठे पर कार्यरत एक महिला अपने पति से नाराज होकर कीट नाशक दवा खाकर अचेत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम बनवासी पत्नी मनीष बनवासी 20 वर्ष बेहड़ा गांव निवासी थाना केराकत जो मौर्या के भट्ठे पर ईंटा ढोने का कार्य करते हैं। पति मनीष ईंटा हटा रहा था और एक गिलास पानी मांगा। आरोप है कि पानी न मिलनेपर उसने अपनी पत्नी को मार दिया जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी ने किट नाशक दवा खा लिया और बेसुध हो गई। जिसे फौरन सीएचसी मुफ्तीगंज लाया गया। जहाँ डॉक्टर श्रवण कुमार यादव एवं डॉ राजेश पासवान ने उपचार के बाद गम्भीर हालात में उसे चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। मौके पर चौकी के दो पुलिस उप निरीक्षक बलबीर एवं विजेंदर कन्नौजिया ने हाल चाल लेकर 108 से उस महिला के साथ रवाना हो गए।
No comments