प्रशासन ने खेल मैदान को कराया अतिक्रमण मुक्त | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरयाकाजी गांव में खेल के मैदान पर किया गया अवैध अतिक्रमण को एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने हटवाया दिया। बर्रेयाकाजी गांव में खेल के चार हेक्टेयर मैदान पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। जिसे खाली कराने के लिए नोटिस दी गई लेकिन वह खाली नहीं किए। इसके बाद एसडीएम हिमांशु नागपाल के आदेश पर पुलिस ने जमीन खाली कराने के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कब्जेदारो के विरु द्ध एंटी भू माफिया की कार्रवाई भी की गई। इस कार्यवाही से हड़कंप मचा था। एसएचओ देवानंद रजक ने बताया भू माफियाओं के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
No comments