गाजेबाजे के साथ निकाली गई स्कूल चलो रैली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर सोमवार को मंत्री गिरीशचंद्र यादव एवं एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ.रजनीश राय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली को रवाना किया। रैली गाजे बाजे के साथ निकाली गई और इस दौरान बच्चे तख्ती और बैनर के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह रैली नगरपालिका होते किला, चहारसू चौराहा होते हुए डॉयट परिसर में आकर समाप्त हो गई। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रावस्ती जनपद से स्कूल चलो सजीव लाइव प्रोग्राम को बच्चों को दिखाया गया इस दौरान बेसिक शिक्षा म्ंात्री संदीप सिंह ने लाइव के दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों, शिक्षकों को सिस्टम से जुड़ने के लिए सलाह दी। इस लावइ के दौरान रैली के माध्यम से अधिक से अधिक स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराने का सुझाव दिखाया जा रहा था। रैली में बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, डीसी प्रशिक्षण सुरेश पांडेय, संगठनों के प्रतिनिधि एसआरजी, एआरपी के साथ बंदना सरकार, दरोगा सिंह, सहित बड़ी संख्या में अध्यापक एवं अध्यापिकाएं चल रही थी।
No comments