गर्भावस्था से अपनाएं जागरूकता तो नहीं होगा कुपोषण:बीडीओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कुपोषण माह अभियान के तहत प्राथमिक स्कूल में हुई गोदभराई
खुटहन,जौनपुर। पिलकीछा ग्राम पंचायत के दौलतपुर प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को पोषण माह अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें गर्भवती ज्योति दूबे व परी सहित अन्य महिलाओं का गोदभराई की रस्म की गई। इस दौरान महिलाओं को कुपोषण से बचाव के विषय में विधिवत जानकारी दी गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य बीडीओ बीरभानु सिंह ने छह माह के बच्चे को खीर और हलुआ खिलाकर अन्न प्रशानन कराया। वहीं किशोरियों और चिन्हित कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली दी गई। उन्होंने कहा कि माताएं गर्भावस्था से ही जारूकता अपनाए तो जड़ से मिट जायेगा कुपोषण। विशिष्ट अतिथि एडीओ दुर्गविजय सिंह ने प्रत्येक गांव पंचायत स्तर पर समिति बनाकर पोषण गतिविधियो को शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पोषण से मां और बच्चे दोनों स्वस्थ रहते हैं। उचित पोषण सभी के लिए बहुत ही आवश्यक हैं। मां का दूध सर्वोत्तम पोषण माना जाता हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता देवी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन प्रभारी एडीओ आईएसबी राजेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर अखिलेश वर्मा, सौरभ यादव, ब्लॉक मिशन प्रबंधक ऋषि मिश्रा सहित तमाम आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।
No comments