सांसद ने स्वास्थ्य मेला का किया उद्घाटन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय चोरसंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 250 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं मुफ्त वितरित किया गया। मेले का उद्घाटन सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न विभगों के द्वार लगाये गये स्टाल का अवलोकन भी किया। मेला को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार गरीबों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील है। मेले में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, खाद्य विभाग, आयुष विभाग के स्टाल लगाये गये थे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एडिशनल सीएमओ डॉ. राजीव यादव, बीडीओ रवि कुमार सिंह, युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, बीईओ जयकुमार यादव, एडीओ ब्राह्मजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments