पांच पशु चोर गिरफ्तार, वाहन संग दो मवेशी बरामद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की तड़के क्षेत्र के सफीपुर गांव से पांच शातिर पशु चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के पास से एक पिकअप वाहन समेत दो मवेशी भी बरामद हुए है। थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय ने बताया कि क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस गश्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पशुचोर चोरी किये पशुओ को बेचने के लिए ले जा रहे है । मुखबिर की सटीक सूचना पर क्षेत्र के सफीपुर के मोहम्दाबाद मोड़ पर एक संदिग्ध वाहन को रोका गया तो उसमें से पांच पशु चोर पकड़े गए। आरोपियों ने अपना नाम लालू यादव उर्फ प्रवेश यादव निवासी इमामपुर थाना खुटहन, अतीक उर्फ आतिब उर्फ बीड़ी निवासी मारूफपुर ,मोनू यादव निवासी गरोठन,अरशद उर्फ फुल्ली निवासी शेख अशरफपुर थाना खुटहन,अब्दुल रहमान निवासी मनेछा बताया। आरोपियों के पास से एक पिकअप वाहन तथा चोरी क ी एक भैंस व एक पड़वा भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपियों ने गत माह क्षेत्र के मनेछा और सोंगर गावं में हुई पशु चोरी मंे लिप्त होना स्वीकार किया है। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया। पशु चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ,उप निरीक्षक राजेश मिश्रा ,हरिशंकर यादव ,शान मोहम्मद तथा कानिस्टेबल छठ्ठू यादव ,दिनेश सरोज शामिल रहे।
No comments