कायस्थ समाज ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सामाजिक संस्था संगत पंगत कायस्थ समाज के सदस्यों की बैठक नगर के मियांपुर में हुई। जिसमें पांच कायस्थ परिवारों में हुई दु:खद घटना जिनमें बैंकर्स कॉलोनी निवासी स्व.अशोक श्रीवास्तव हाइडिल, ओलंदगंज निवासी स्व. हरिमोहन श्रीवास्तव, कटघरा निवासी स्व. विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, ग्राम हैदरपुर डीहीया निवासी स्व त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, अहमद खां मंडी निवासी रीना श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और कहा गया की इस दु:ख की घड़ी में संगत पंगत परिवार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। संरक्षक नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा की कुछ दिनों के अंदर पांच लोगों के देहांत से समाज के साथ साथ संस्था मर्माहत हैं। संरक्षक रवि श्रीवास्तव व संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव डीओ ने कहा की इस दु:ख की घड़ी में हम सब साथ है। लोगो ने मृतक के प्रति भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित किया और मृतको की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। श्रंद्धाजलि अर्पित करने वालो में संरक्षक सरस चन्द श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अशोक अस्थाना, वि·ा प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक, अंकित श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया आदि लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पंकज श्रीवास्तव उर्फ हैप्पी ने किया तथा संचालन सुलभ श्रीवास्तव ने किया।
No comments