इंडियन बैंक ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। इंडियन बैंक की जोगेश्वरी शाखा में आज आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेंद्र पांडे तथा महापौर पुरस्कृत शिक्षक ,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक यूरेका आर ने कहा कि शिक्षक समाज का प्रकाश स्तंभ होता है। वह अपने बच्चों के माध्यम से राष्ट्र को मजबूत बनाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित और सुखद बनाने की दिशा में इंडियन बैंक महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है। श्रीमती यूरेका ने कहा कि इंडियन बैंक की जोगेश्वरी शाखा सेवानिवृत्त शिक्षकों की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक विशाल कुमार, सहायक प्रबंधक पी लक्ष्मी नरसिंहमन, विशेष सहायक स्वाति लोटणकर, प्रधान खजांची उपेंद्र दीक्षित के अलावा रामाचल धुरियां और रानी परमार उपस्थित रहे।
No comments