कार-बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार को लिया कब्जे में
केराकत,जौनपुर। स्थानीय नगर के पूर्वी तरफ स्थित मरी माई मंदिर के पास शनिवार की देर रात कार के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि आजमगढ़ जनपद के देवगांव थानान्तर्गत ग्राम नसरतपुर निवासी रामकुमार यादव जिनकी उम्र 55 साल अपने परिचित अरचिन्द मौर्या निवासी अगेहता थाना देवगांव आजमगढ़ के साथ निमंत्रण में केराकत के लुत्तीपुर में आए थे। निमंत्रण कर वह रात लगभग दस बजे के घर के लिए वापस लौट रहे थे कि जौनपुर गाजीपुर मार्ग पर स्थित मरी माई मंदिर के पास उनकी बाइक जौनपुर की तरफ से आ रही एक कार से टकरा गयी। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही तत्काल सबइंस्पेक्टर हैदर अली व सबइंस्पेक्टर रामाश्रे यादव मौके पर पंहुच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद रामकुमार यादव को मृत घोषित कर दिया और अरविन्द मौर्या को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। रामकुमार यादव के पुत्र रूद्र प्रताप यादव की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया जबकि चालक भाग निकला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments