अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर,अधेड़ की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ट्रैक्टर चालक घायल, ट्रक चालक पुलिस हिरासत में
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इटहरा गांव के पास रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे प्रतापगढ़ रोड से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक ने एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पर सवार इटहरा निवासी 50 वर्षीय गुल्ले सरोज की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि ट्रैक्टर चालक 55 वर्षीय जमुना गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि जमुना और गुल्ले सरोज ट्रैक्टर लेकर खेत मे भूंसा लादकर सड़क पर जैसे ही चढ़े थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ट्रैक्टर पर बैठे गुल्ले सरोज ट्रैक्टर के नीचे दब गए और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी और ट्रैक्टर चालक जमुना भी बगल में गिरे जिससे उन्हें भी गम्भीर चोटे आई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुँचे और ट्रक चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने ट्रक सहित चालक को पुलिस को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सदानन्द राय मौके पर पहंुचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को सीज कर दिया।
No comments