रिहायशी छप्पर में लगी आग से गृहस्थी का सामान जला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पकड़ी निवासी अशोक सिंह के रिहायशी छप्पर में शुक्रवार की रात्रि लगभग 12 बजे विद्युत के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे उसमंे खड़ी एक बाइक,12 कुन्तल गेहंू व गृहस्थी का अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया। इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी अशोक सिंह ने बताया रात्रि में जैसे ही विद्युत आयी अचानक छप्पर जलने लगी जब तक हम लोग समझ पाते और गांव वाले पहुँचते तब तक सभी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं छप्पर में रखी बाइक,12 कुन्तल गेहू व गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गयी है।
No comments