यातायात सप्ताह के तहत हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। चौथे सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन शुकवार को परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से रोडवेज बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चालकों/परिचालकों एवं यात्रीगणों को जागरूक किया गया तथा परिवहन निगम के चालकों के लिए हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया गया गया। कैंप में चालकों/परिचालकों की सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र जॉच परीक्षण किया गया। जिसके बाद अनिधकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान चालकों, परिचालकों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एसपी सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी स्मिता वर्मा के साथ प्रवर्तन के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
No comments