कार की टक्कर से भाई बहन घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय नगर के शिवपुर बाईपास तिराहे के पास बाइक एवं कार में टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने दोनों को पास में स्थित निजी अस्पताल में दिखाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के डेरारपुर गांव निवासी आलोक कुमार प्रजापति अपने बहन संजना प्रजापति को प्रतियोगी परीक्षा दिलाने बीएनबी इंटर कॉलेज ले गया था। जहां से 1:30 बजे वापस बाइक पर बैठा कर घर लौट रहा था। उक्त स्थान पर पहुंचा था तभी एक कार साइड में क्रास कर रही थी उसी समय आलोक कुमार अपनी बाइक लेकर पहुंच गया और कार से टकरा गया। जिसके कारण बाइक पर बैठी बहन और भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उठाकर बगल स्थित हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए दुर्घटना का मामला देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीएचसी मडि़याहूँ रेफर कर दिया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार और बाइक की टक्कर से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।
No comments