सीएचसी स्वास्थ्य मेले का सांसद ने किया उद्घाटन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव मेले का उद्घाटन बुधवार को सीएचसी डोभी पर सांसद बीपी सरोज ने फीता काटकर किया। अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन सीएचसी केंद्र डोभी के प्रांगण में मनाया गया। जिसमें सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपने अपने विभाग के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग,ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग,विकलांग कल्याण विभाग,आयुष विभाग,डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा स्टाल लगा था। मेले में सभी विभागों द्वारा पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह,खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी, चिकित्साधीक्षक डॉ. एस के वर्मा, डॉ. प्रिंस मोदी, केके पटेल, रामेश्वर सिंह,महेंद्र प्रजापति,अजित सिंह, शिवाजी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, रामदयाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments