पीयू परिसर में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के निर्देश पर मंगलवार को शुरू हुआ। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने मां सरस्वती की पूजा कर एक परीक्षक को अपने हाथों से कॉपी देकर मूल्यांकन शुरू कराया। तकनीकी सेल के समन्वयक डॉ अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिसर में परीक्षाओं का समय से परीक्षाफल आये इसके लिए सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन भी प्रारंभ किया गया है. मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को सूचना भेजी गई है, जिससे तेजी से मूल्यांकन कार्य हो सके। मूल्यांकन के पहले दिन सहायक कुलसचिव अमृत लाल ने भी तैयारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ प्रवीण सिंह, सत्यम उपाध्याय, सतीश सिंह, डॉ मुनीन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments