कृष्णा तिवारी के जन्मदिन उत्सव ने उत्तर भारतीय समाज को दिया संदेश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। बदलते समय के साथ उत्तर भारतीय समाज के लोग बेटियों का जन्मदिन धूमधाम से मनाने लगे हैं ,परंतु बहुओं का जन्मदिन मनाने की दिशा में आज भी उत्तर भारतीय समाज काफी पीछे है। आज उत्तर भारतीय समाज में उच्च शिक्षित और प्रभावशाली बहुओं की कमी नहीं है। बेटों से भी कहीं अधिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही बहुओं को सार्वजनिक जीवन में सम्मान देने का समय आ चुका है। जिस उत्साह के साथ माता पिता अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं ,उसी उत्साह और खुले मन से बहुओं का भी जन्मदिन मनाया जाना चाहिए। बेटे से भी कहीं अधिक परवाह करने वाली बहुओं के उल्लास पूर्वक जन्मदिन मनाए जाने की खबरें, आम होनी चाहिए। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन की संयुक्त सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी का जन्मदिन आज जिस तरह से धूमधाम के साथ मनाया गया, उससे उत्तर भारतीय समाज को इस बात की सीख जरूर लेनी चाहिए कि अब बेटों की तरह बहुओं का भी उत्साह पूर्वक जन्मदिन मनाया जाना चाहिए। मीरा रोड स्थित श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार कक्ष में, राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित करीब तीन दर्जन स्कूल और कॉलेजों के प्रिंसिपलों की उपस्थिति में श्रीमती कृष्णा तिवारी का जन्मदिन मनाया गया। गीत संगीत के भी कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा तिवारी के पति और राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी तथा उनके पुत्र उत्सव तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राहुल तिवारी ने कृष्णा तिवारी को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। राहुल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ एनएन पांडे के अलावा वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय ने भी श्रीमती तिवारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
No comments