क्षेत्र पंचायत की बैठक में मनरेगा सहित कई कार्य योजना पर हुई चर्चा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र पंचायत डोभी के सदस्यों की बैठक प्रमुख विद्या देवी की अध्यक्षता में सोमवार को ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। जिसमें बीडीसी सदस्यों, प्रधानों के अलावा कृषि विभाग, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग,पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी ने सदस्यों को पिछली कार्यवाही के संबंध में बताने के उपरांत कहा कि जिन-जिन ग्रामपंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत जो भी बड़े काम होने हैं सदस्यगण उस प्रस्ताव को अतिशीघ्र दे दें जिससे वरीयता के आधार पर सूचीबद्ध किया जा सके। इसके अलावा शौचालय निर्माण, आवास निर्माण,गोशाला निर्माण,बृद्धा पेंशन, विधवा, विकलांग पेंशन के संबंध में पात्रों को सूचीबद्ध करें। इसके अलावा राज्य व पन्द्रहवां वित्त के संबंध में प्रस्ताव देने को कहा। बैठक में एडीओ अजीत कुमार, जेई मिथिलेश कुमार,लेखाधिकारी लालजी,पशुचिकित्सा अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी के अलावा प्रधान संजय सिंह, अमरजीत यादव,रामजीत यादव,सोनू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। क्षेत्र पंचायत की बैठक के बाद ब्लॉक सभागार में नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत चंदवक का जन चौपाल आयोजित किया गया। जिसमें टीकाकरण, निराश्रित पशु,पेंशन,शौचालय निर्माण,मनरेगा, श्रमिक पंजीयन, राजस्व विभाग से संबंधित मामले के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर बीडीओ डॉ. छोटे लाल तिवारी,जेई,प्रधान गीता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments