बदलापुर के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी का किया गया स्वागत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर खंड के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी का आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला संरक्षक राधेश्याम चौरसिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष श्री उमेश मिश्र,ब्लॉक मंत्री श्री राय साहब यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ नंद कुमार यादव,ब्लॉक मंत्री कैलाश एवं चन्द्र प्रकाश, तेज बहादुर ,बृजेश यादव, अंकुश यादव, देवेन्द्र यादव, सुभाष गुप्ता आदि उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों और अपेक्षाओं के अनुरूप वे प्राथमिक शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास करेंगे। प्राथमिक शिक्षकों की मदद से हर बच्चे को विद्यालय से जोड़ने का समर्पित प्रयास किया जाएगा।
No comments