कार की टक्कर से बाइक सवार घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानानगंज,जौनपुर। क्षेत्र में बाइक तथा ऑटो रिक्श की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। घायलो में दो जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसारधीरज मिश्र पुत्र रामसेवक उम्र 24 वर्ष निवासी ठेगहा थाना महाराजगंज, नवनीत पुत्र बृजेश कुमार 18 वर्ष निवासी सलारपुर थाना सुजानगंज, दीपक पुत्र सेवालाल उम्र 22 निवासी सराय भोगी थाना सुजानगंज, एक बाइक से तीन लोग मुंगरा बादशाहपुर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में मुंगरा बादशाहपुर मार्ग पर स्थित सकापुर ग्राम सभा के पास मुंगरा बादशाहपुर की तरफ से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलांे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत धीरज मिश्रा, नवनीत की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
No comments