ट्रक से घायल छात्र की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चन्दवक,जौनपुर। क्षेत्र के बजरंगनगर पुलिस चौकी के पास बुधवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से घायल किशोर छात्र की बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से सदमे में आयीं मां लीलावती बेसुध हो चारपाई पर गिरी पड़ी रहीं। विदित हो कि नितेश उर्फ चंदू प्रजापति पुत्र छोटेलाल साइकिल से अपने घर बिशुनपुर लेवरु आ से कोचिंग करने बजरंगनगर बुधवार सुबह जा रहा था जैसे ही पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही तेज गति ट्रक की चपेट आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसके दोनो पैर ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से वह कुचल गया। पुलिस व परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गए थे जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया था। वहीं पर इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Vampires in the Enchanted Castle casino - FilmFileEurope
ReplyDeleteVampires in the Enchanted Castle kadangpintar Casino. Vampires in the Enchanted Castle Casino. Vampires in the Enchanted Castle Casino. Vampires in bsjeon the ventureberg.com/ Enchanted Castle Casino. Vampires in the Enchanted nba매니아