माइनर में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सदलपुर से जा रही माइनर में बुधवार की दोपहर अज्ञात महिला का शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर लगभग 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव देखा गया। ग्राम प्रधान विजय लाल यादव ने शव मिलने की सूचना मडि़याहूँ पुलिस को दिया। सूचना पर सीओ संत प्रसाद उपाध्याय वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा कर शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष थी। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या हफ्ते भर पूर्व कर के शव को नहर में फेंक दिया शव को शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।
No comments