ट्रेन की चपेट में आये युवक की उपचार के दौरान मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई -प्रयागराज रेल मार्ग पर स्थित भोगीपुर गांव के पास शुक्रवार को 9 बजे मालगाड़ी की चपेट में आये युवक की शुक्रवार की देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिए। प्रयागराज जनपद के जंघई पसियांन मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय पिंटू सरोज शुक्रवार को जंघई बरियारामपुर स्टेशन के बीच मीरगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर गांव के पास फूलपुर की ओर जा रही मॉलगाडी के सामने कूद गया था। जिससे उसका दोनो पैर मौके पर ही कट गया था। सूचना पर जंघई रेल कर्मियों ने परिजनों को सूचित कर एम्बुलेंस से उपचार के लिए उसे इलाज के लिए सीएचसी मुंगरा भेज दिया था। जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख प्रयागराज के लिए रेफर किया था। प्रयागराज पहंुचने से पहले ही रास्ते मंे उसकी मौत हो गयी। परिजन शव को घर लाकर उसका अन्तिम संस्कार कर दिए।
No comments