तहसील प्रांगण में बनवाया गया स्नानागार व महिला शौचालय | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अध्यक्ष रुखसाना व सूर्यमणि यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन
मड़ियाहूँ ,जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में महिला वादकारियों की परेशानियों को देखते हुए नगर पंचायत ने तहसील परिसर में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत 9.5 लाख की लागत से पिंक शौचालय का शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद शौचालय को अधिवक्ताओं को सौंप दिया। गौरतलब हो कि स्थानीय तहसील प्रांगण में महिला वादकारियों की परेशानियों को देखते हुए अधिवक्ताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष रूखसाना से शौचालय बनवाने की मांग किया था। जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष रु खसाना ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 9.5 लाख की लागत से स्नानागार समेत चार कमरों वाला पिंक महिला शौचालय का निर्माण करवा दिया। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रु खसाना कमाल ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यमणि यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर अपराह्न 1 बजे उद्घाटन किया। इस दौरान काफी संख्या में तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहे। इस शौचालय के अंदर तीन साधारण शौचालय बनाया गया है और एक स्नानागार एवं एक कमोड वाला शौचालय बना है। शौचालय की देखरेख में सुरक्षा के लिए एक महिला सफाईकर्मी की भी नियुक्ति की गई है जो सोमवार से अपना काम शुरू करेगी। इस मौके पर सपा नेता मोहन लाल यादव, महेंद्र सिंह, चंद्रेश यादव, केशव लाल यादव, कमाल फारु की, वैश्य फारूकी, अच्छे लाल यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
No comments