रेलवे फाटक का बूम तोड़ने वाला गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। रेलवे फाटक का बूम तोड़कर फरार हुए युवक को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी जय प्रकाश मिश्रा (43) पुत्र जनार्दन मिश्रा विगत एक सप्ताह पूर्व मालीपुर स्टेशन के समीप गेट संख्या 72 के बूम को तोड़कर डीसीएम लेकर फरार हो गया था। गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ शाहगंज ने मुकदमा पंजिकृत कर डीसीएम चालक की तलाश में जुट गयी। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ पुलिस ने रविवार की शाम फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड़ समीप से चालक व डीसीएम को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा में चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments