खाई में पल्टी बाइक, तीन छात्र घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास पर शनिवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार तीन छात्र परीक्षा देने जा रहे थे। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। सुबह होने के कारण राहगीरों का सड़क पर आवागमन था। राहगीरों में से किसी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के निवासी दिव्यांशु मौर्य, मयंक मौर्य तथा क्षअय बिंद एक बाइक पर सवार होकर तीनों छात्र हरगोविंद इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे। जफराबाद मिनी बाईपास पर बाइक की गति तेज होने के कारण मोड़ पर बाइक संभल न सकी और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक के सर पर चोट आई है तो वहीं एक छात्र का पैर टूट गया जबकि तीसरे छात्र के पैर व सर दोनों में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर घरवालों को सूचित कर दिया है।
No comments