चेक बाउंस मामले में वांछित गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाने में वर्ष भर पूर्व हुए चेक बाउंस के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी को पुलिस ने सोमवार की सुबह उसके घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेजने में बड़ी कामयाबी हासिल किया है। पुलिस की मानें तो पांच लाख के चेक बाउंस में लेन-देन का मामला दर्ज था। बरसठी थाना के निकुम्भनपुर के चतुर्भुजपुर गांव निवासी शिवधारी पाल के पुत्र मनबोध पाल मुंबई में रहकर बिजनेस करने का काम करता था। दो वर्ष पूर्व गांव के ही रमाकांत पाल को बुलाकर अपने बिजनेस में पार्टनर बना लिया। इसी दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पार्टनरों में किसी बात को लेकर दूरियां बढ़ने लगी। जिसके बाद रमाकांत पाल ने बिजनेस में लगाए गए अपने पैसे की मांग किया। मनबोध पाल ने तीन किस्तों में डेढ़-डेढ़ लाख एवं तीसरी बार दो लाख का चेक रमाकांत पाल लौटा दिया। आरोप है कि तीनों चेक बैंक में पैसा नहीं होने के कारण बाउंस हो गया। जिसके बाद रमाकांत पाल अपने पैसे लेने के लिए मनबोध पाल के पास मुबंई से लेकर गाँव तक दौड़-धूप करने लगा। आजिज आकर रमाकांत ने वर्ष भर पूर्व धारा 138 एनआईए में बरसठी थाना पर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई थी लेकिन आरोपी फरार हो गया था। सोमवार की सुबह एसआई अरविंद कुमार चौहान को जरिए मुखबिर से पता चला कि आरोपी मनबोध पाल घर पर मौजूद है। इसके बाद पहुंची पुलिस ने घर के अंदर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर दोपहर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
No comments