घात लगाये बैठे दबंगों के प्राणघातक हमले में तीन घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शुक्रवार देर रात्रि गाँव में ही निमंत्रण में खाना खाकर लौट रहे थे लोग
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चकरारेत (नरहन) गाँव में देर रात्रि लगभग 11 बजे अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व गौरी शंकर सिंह, चंचल सिंह पुत्र अनिल सिंह, दुर्गेश सिंह पुत्र स्व तारके·ार सिंह गाँव के निवासी रिटायर्ड दरोगा समशेर सिंह के घर से रात्रि भोज करके पैदल अपने घर वापस जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में पहले से ही अपने घर के पास अँधेरे में घात लगाए बैठे दबंग अजित सिंह भोदू, अजय सिंह, प्रदीप सिंह और उनके लड़के सभी ने धारदार हथियार, लाठी डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया। धारदार हथियार से हुए हमले में दुर्गेश सिंह के सिर में चोट आने से वे बेहोश हो गये। चंचल सिंह के शरीर, पैर,सिर में भी कई स्थानों पर चोट लगने से रक्त बहने लगा जिसके कारण वे भी बेहोश होकर गिर पड़े। उनके सिर में लगभग 20 टांके लगे हैँ। वहीं अनिल सिंह के शरीर और सिर में कई जगह चोटे आयी हैँ। दुर्गेश सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. तारके·ार सिंह के साथ तीनांे लोग बुरी तरह घायल हो गये। किसी तरह भाग कर उन लोगों ने हमलावरों से अपनी जान बचाई। गाँव वालों ने पुलिस को सूचना देने के बाद हॉस्पिटल में उपचार कराने के लिए घायलों को ले गये। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आरोप है कि हमलावर दबंग पहले भी जमीन हड़पने की नीयत से पंचम वि·ाकर्मा के परिवार के पुरूषों और महिलाओं को बुरी तरह मारे पीटे थे जिसके खिलाफ भी केराकत थाने में मुकदमे दर्ज हैं। दबंगो द्वारा पीडि़तों, रिश्तेदार, मित्रों को भी धमकी दी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दबंग हमलावरों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया लेकिन कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
No comments