किला मजदूर संघ ने विधायक डॉ. रागिनी सोनकर को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
निगमीकरण के विरोध में डिंपल यादव को पुन: लिखा गया पत्र
जौनपुर। आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन के कार्यकारणी सदस्य एवं पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय युवा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर द्वारा अपनी विधानसभा में लगातार लोगों से मिलने के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाने को लेकर पुन: पत्र लिखकर उनकी तारीफ़ करते हुए लिखा कि एक जनप्रतिनिधि के लिए अपने क्षेत्र की जनता के हर सुख दु:ख में बिना धूप बरसात की परवाह किए हर समय खड़े रहना एक सच्चे जनप्रतिनिधि की निशानी है और जनप्रतिनिधि होने का अपना यह कर्त्तव्य आप बखूबी निभा रहीं हैं। आपसे सभी जनप्रतिनिधियों को सीख लेने की जरूरत है। आपकी यह खूबी और कार्यशैली निश्चय ही आपकों महान बनाती है। पत्र के माध्यम से पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने विधायक डॉ. रागिनी से पुन: आग्रह किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण के विरोध का ज्ञापन अतिशीघ्र पूर्व सासंद डिंपल यादव तक पहुंचाने के साथ यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को भी अतिशीघ्र उनसे मिलवाने की कोशिश करें।
No comments