स्कूल बस से टकराया ट्रैक्टर,छात्रा चालक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। चंदवक औडि़हार मार्ग पर कृष्णा नगर बाजार के पास स्कूल बस व ट्रैक्टर के टक्कर में एक छात्रा व ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाया गया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। ट्रैक्टर में टक्कर से आग भी लग गई। सूचना पर फायर ब्रिागेड टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। जानकारी के अनुसार जेएमएस स्कूल दानगंज वाराणसी की बस छात्रों को घर छोड़ने के लिए पतरही की तरफ गर्इं थीं वापस लौटते समय कृष्णा नगर बाजार के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिससे छात्रा प्रीति (15) पुत्री जितेंद्र यादव निवासी नरकटा व ट्रैक्टर चालक सुरेश पुत्र रामू निवासी बोदरी बुरी तरह घायल हो गए। वहीं टक्कर से ट्रैक्टर में आग लग गई। घायलों को सीएचसी डोभी लाया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिागेड टीम ने ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाने का काम किया।
No comments