अग्निकांड पीड़ित से मिले व्यापार मंडल अध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीड़ित को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
शाहगंज,जौनपुर। कस्बे के गुप्तागली मार्केट में गुरु वार देर रात हुए भीषण अग्निकांड से पीडि़त दुकानदारों को ढांढस बंधाने के लिए उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे । इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी पीडि़त दुकानदारों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नगर में फायर स्टेशन बनवाने की मांग एक बार फिर उठी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु वार देर रात गुप्तागली में कपड़े की दो दुकानों पर भीषण आग लग गई थी। आग में लाखों का माल जलकर राख हो गया। शुक्रवार दोपहर नगर उद्योग व्यापार मंडल की टीम नगर अध्यक्ष रविकांत जायसवाल के नेतृत्व में पीडि़त दुकानदारों से मुलाकात करने पहुंची। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल पीडि़त परिवारों के साथ है और उन्हें सरकारी मदद दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सरकार से नगर में फायर स्टेशन बनवाने की पुरानी मांग दोहराई। उनके साथ अर्पित जायसवाल, भुवने·ार मोदनवाल, इरशाद अहमद, अजय अग्रहरि, पवन जायसवाल, शिवेंद्र मोदनवाल, रितेश आर्य, दुर्गा प्रसाद सोनी और दीपक सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पहले सुबह नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल भी पीडि़त से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि विधायक रमेश सिंह से बात करके सरकारी आर्थिक मदद दिलाने की अपील करेंगे। साथ ही उन्होंने शाहगंज में फायर स्टेशन बनवाने की जरूरत पर भी जोर दिया। बता दें कि अग्नि पीडि़त दोनों दुकानदार शकील अहमद और उनके भाई जमील अहमद पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के कोहंड़ा गांव निवासी हैं। कुछ साल पहले भी इनकी दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था। दुकानदारों की मानें तो इस बार करीब 40 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
No comments