हड्डी की बीमारी रोकने के लिए जड़ तक जाना जरूरी: डॉ.अविनाश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 18 को
जौनपुर। हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अवनीश सिंह ने कहा कि पीठ और जोड़ों में अगर दर्द हो, अक्सर थकान महसूस हो, मांसपेशियों में ऐंठन का अनुभव हो तो यह समझिए कि आप की हड्डी कमजोर हो रही है तो तत्काल हड्डी रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर सलाह ली जा सकती है। यह बातें उन्होंने मुक्तेश्वर बालिका इंटर कालेज के सामने स्थित एस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में एक विशेष भेंट के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इन्ही सब समस्याओं से निजात दिलाने के लिए 18 अप्रैल दिन सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आने वाले लोगों की विशेष रूप से जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में हड्डी से जुड़ी जो भी समस्या आम जन में देखने को मिलती है उनको समय पर रोकने के लिए उसकी जड़ तक जाना आवश्यक है। यह जांच पूरी तरह से नि:शुल्क है। इन जांचों में बीएमडी, बीएमआई, ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, यूरिक एसिड, बीपी और ब्लड से होने वाली सभी जांच पूरी तरह से नि:शुल्क की जायेगी। ब्लड के साथ परामर्श का भी कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। जिस किसी को हड्डी में बराबर दर्द बना रहता है या जोड़ जोड़ में दर्द बना रहता है वह कैंप में आकर अपना नि:शुल्क जांच करा सकते हैं। यह शिविर 11 बजे से सांय 4 बजे तक चलेगा। बताते चलें कि हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.अवनीश सिंह दो वर्षों से लगातार जनपद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कई गंभीर हड्डी रोग से पीड़ित लोगों का इलाज कर उन्हें जीवनदान देने का काम किये है।
No comments