जमीन के विवाद में दो पक्ष टकराये | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महिला समेत तीन लोग घायल
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मरगूपुर गांव निवासी एक पक्ष के तिलकधारी यादव और दूसरे पक्ष के लल्ला यादव के बीच काफी दिनो से जमीन का विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर शनिवार को खेत मे चरी बोने को लेकर कहा-सुनी के दौरान मार-पीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के तिलकधारी यादव, रामधारी यादव, जय प्रकाश यादव और विद्या देवी घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के लल्ला यादव, भारत यादव, चमेला देवी, अनीता देवी,राजेश यादव और राहुल यादव भी घायल हुए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस सभी घायलो को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने जयप्रकाश, तिलकधारी और रामधारी यादव की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों की लिखित तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
No comments