डीएम ने तहसील व कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ ,जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरु वार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को मडि़याहूंँ तहसील का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो उप जिलाधिकारी कार्यालय, भूअभिलेखागार, उप निबंधन कार्यालय, कंप्यूटरीकृत खतौनी कार्यालय,आपूर्ति कार्यालय सहित सभी पटलों को देखा। अभिलेखागार रूम में पत्रावली एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। कालातीत फाइलों का निस्तारण का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने जन शिकायतों के निस्तारण को गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पूर्वक करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा को लंबित वादों को डे बाई डे सुनवाई कर शीघ्र निस्तारण का भी निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने अधिवक्ताओं से भी आग्रह किया कि वह वादकारिर्यों के हित में न्यायालय का सहयोग करें। अधिवक्ताओं की बातों को सुनते हुए धारा 32 / 38 दफा 34 के पुराने मुकदमों के शीघ्र निस्तारण का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने दफा 34 के वादों को 45 दिवस के अंदर निस्तारित करने का भी निर्देश दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मडि़याहूँ कोतवाली का भी वार्षिक निरीक्षण किया निरिक्षण में शस्त्रागार, अभिलेखों के रखरखाव, लाकअप,व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस मौके पर कोतवाल किशोर कुमार चौबे सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। तहसील निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मडि़याहूँ अर्चना ओझा ,तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ,क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ,प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे सहित राजस्व एवं पुलिस के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments