झांसा देकर आभूषण लेकर उचक्का फरार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। ज्योतिष बन कर दो उचक्के झांसा देकर महिला का नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। नगर के आजमगढ़ रोड के भटियारी सराय मोहल्ला निवासी मीरा देवी पत्नी सुशील रविवार की शाम खरीदारी करने के लिए बाजार जा रही थी कि जेसीज चौक के समीप दो उचक्के महिला के पीछे लग गए। बातचीत में उचक्के ने खुद को ज्योतिषी बताते हुए उसे विश्वास में ले लिया। बातों ही बातों में महिला के गले की सोने की चैन कान का झुमका व एक हजार रु पए नगदी एक प्लास्टिक के थैले में रखवा लिया और महिला से आंख बंद करके ई·ार से प्रार्थना करने की बात कही। जिस पर महिला ने आंखें बंद कर प्रार्थना की बाद में आंख खोली तो उचक्का गायब था। महिला को अपने लूटने का अहसास होते ही व दहाड़े मार कर रोने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज से व्यक्तियों की पहचान की जद्दोजहद में जुटी है।
No comments