नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला नासही में शुक्रवार को ऊषा भानू फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल ने कहा की नि:शुल्क शिविर लगाकर गरीबों बेसहारों को यह जीवन दान देने के बराबर का नेक काम को अंजाम दिया जा रहा है। इससे जफराबाद की जनता को अपनी पीड़ा बता कर इलाज कराना चाहिए और शिविर का पूरा पूरा लाभ उठाना चाहिए। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर एक भगवान का रूप होता है उसे अधिक से अधिक मरीजों को लाभ पहुंचाकर सुख देकर जो खुशी महसूस होती है वह बताई नहीं जा सकती। इसी क्रम में डॉ शिवकुमार सेठ ने लोगों से कहा कि इस तरह के आयोजन जफराबाद के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है कि दूरदराज से आए हुए मरीजों को देख कर लगता है की होम्योपैथिक चिकित्सा में आज भी लोगों को वि·ाास है। डॉक्टर बीडी पांडे ने सिस्ट की प्रॉब्लम की मरीज को देखकर दवा दी और कहा कि डॉक्टर से बीमारी को नहीं छुपाना चाहिए। सिस्ट जैसी बीमारी की दवा होम्योपैथ में है जो कि किसी अन्य चिकित्सा पद्धति में नहीं है। डॉ पीके श्रीवास्तव ने आजकल हो रही मीजल्स जिसे लोग चेचक का नाम देते हैं उसकी दवा देते हुए बताया कि यह मौसम ही ऐसा होता है जिसमें चेचक की बीमारी बड़ी ही तेजी से फैलती है। इस अवसर पर डॉक्टर पीके श्रीवास्तव, डॉ शिवकुमार सेठ, डॉक्टर बीडी पांडेय, डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, सभासद सिराज अंसारी, शमशाद, जुम्मन, विवेक, शिवानी, तबस्सुम, मीना आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments