त्योहार के मद्देनजर धर्मगुरुओं की कोतवाली में हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गंगा जमुनी तहज़ीब बनाये रखने की अपील की
मड़ियाहूँ/सुईथाकला,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार को दोनों समुदायों के धर्मगुरु ओं की एक मीटिंग उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी त्योहारों खासकर ईद व अक्षय तृतीया का पर्व एक ही दिन पढ़ रहा है। इसको लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए उपजिलाधिकारी ने साफ सफाई पानी बिजली की समुचित व्यवस्था का आश्वासन दिया। वहीं पर क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने त्यौहार पर शासन की गाइडलाइन के विषय में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि किसी नयी परम्परा की शुरूआत नहीं की जाएगी किसी भी जलसा जुलूस के लिए हलफनामा के माध्यम से अनुमति लेना अनिवार्य है। जलसा जुलूस में किसी भी तरह का हथियार ले जाने पर प्रतिबंध है। डीजे व लाउडस्पीकर की आवाज को सीमित रखने का आह्वान किया। क्षेत्राधिकारी ने दोनों समुदायों के धर्मगुरु ओं से आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने तथा गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील की तथा ईद की नमाज शांति प्रिय तरीके से ईदगाह में अदा करने की अपील की। इस अवसर पर हाजी ईशा फारु की, हाजी नसीम अहमद, शाह आलम अंसारी, अताउल्लाह खान, अरूण मिश्रा, गयासुद्दीन अंसारी, राजेश पांडे, इजहार अहमद गुड्डू, जहांगीर अंसारी, शहजादे सभासद, इकबाल अहमद, राजेन्द्र सोनकर, रत्नेश वि·ाकर्मा ,रिंकू सभासद, रमेश निगम, इमरान सिद्दीकी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू साहूँ, चौक कमेटी के अध्यक्ष कफील अहमद राईन सहित सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया। सुइथाकला संवाददाता के अनुसार आगामी ईदउलफितर त्योहार के मद्देनजर सरपतहां थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन,प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों से ईदउलफितर से सम्बन्धित समस्याओं के विषय में जानकारी हासिल करने के उपरांत लोगों से आपसी सद्भाव एवं प्रेम के वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।बैठक में उपस्थित अन्य लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त उनके यथोचित समाधान करने का आ·ाासन दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि रमजान का महीना मानव जाति को प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है। रोजा अच्छी जिंदगी जीने का प्रशिक्षण है। बैठक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह,उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी, उपनिरीक्षक लालता प्रसाद तथा धुरेन्धर प्रसाद व क्षेत्रीय गणमान्य लोगों में मतीन अहमद, संतोष तिवारी, प्रभात सिंह, चांद बाबू, मोहम्मद इसराइल, मनोज कुमार, राम मगन, जावेद आलम आदि मौजूद रहे।
No comments