देवताओं का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। देवी देवताओं की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर उसपर अभद्र टिप्पड़ी करने के मामले में दो आरोपियों में से एक को चित्रकूट के राजापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक सप्ताह से दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर अभी पकड़ से दूर है। गौरतलब है कि माँ दुर्गा की अश्लील फोटो अभद्र टिप्पड़ी के साथ सोशल मीडिया में डालने वाले मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव निवासी महेंद्र कुमार पुत्र अमरनाथ व आभास महासंघ राजापुर तहसील का अध्यक्ष वेदप्रकाश के विरु द्ध मीरगंज पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश रही थी। इस संबंध में जनकल्याण सेवा संघ के अध्यक्ष रोहित तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए राजापुर पुलिस की प्रशंसा की है, साथ ही उम्मीद जाहिर की है कि दूसरे अभियुक्त को भी मीरगंज पुलिस जिस प्रकार से गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है उससे वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
No comments