चिंगारी से 5 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। पंछुआ हवा के चलते खेतों में फसल सूख चुकी है। ऐसे में एक चिंगारी भी विकराल रूप धारण कर ले रही है। बरगाव गांव के बाहर खेत में खड़ी 5 बीघे गेहूं की फसल हार्वेस्टर की चिंगारी से जलकर राख हो गई। किसानों के अनुसार उन्हें करीब ढाई से तीन लाख रु पये का नुकसान हुआ है। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरगांव गांव निवासी किसान सुशील सिंह, शशांक सिंह, शशिकला सिंह, विजयशंकर सिंह, हरिशंकर सिंह के खेत में करीब 5 बीघा गेहूं की फसल खड़ी थी। हार्वेस्टर से कटाई की जा रही थी। रविवार की दोपहर 1:30 बजे हार्वेस्टर की चिंगारी से खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते 5 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पुलिस एवं फायर सर्विस की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। विजयशंकर ने बताया कि इस अग्निकांड में ढाई से तीन लाख रु पए का नुकसान हुआ है। इन दिनों फसलों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
No comments